बैतूल । बीजासनी माता मंदिर गंज बैतूल में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शारदीय नवरात्र धूमधाम से मनाए जाएंगे। 25 सितम्बर गुरूवार को दोपहर 12 बजे विधि विधान के साथ माता का मंत्रोच्चार से आव्हान एवं पूजन के साथ घट स्थापना व ज्योत प्रज्जवलित की जाएगी। प्रतिदिन शाम 7:30 बजे भोग लगेगा एवं आरती की जाएगी।
3 अक्टुबर शुक्रवार को प्रात: 8 बजे से दुर्गा सप्तशती का हवन प्रारंभ होगा एवं 11 बजे पूर्ण आहूति होगी। इसके पश्चात 12 बजे से भंडारा प्रारंभ होगा।
4 अक्टुबर शनिवार तिथि एकादशी को प्रात: 7:30 बजे शोभा यात्रा बीजासनी माता मंदिर गंज से प्रारंभ होगी एवं नगर भ्रमण के पश्चात माता के जवारों का विसर्जन ताप्ती जी में किया जाएगा। मंदिर समिति द्वारा भक्त गणों से उक्त कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। जिन श्रद्धालुओं को मनोकामना हेतु अखंड ज्योत रखवाना है वे 23 सितम्बर रात्रि 9 बजे के पूर्व मंदिर में संपर्क कर सकते हैं।

Betulcity.com