जो बोले सोनिहाल से गूंज उठा बैतूल स्टेशन
श्री नांदेड़ जाने वाली टे्रन के प्रथम आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
बैतूल। सिक्ख यूथ विंग बैतूल के तत्वाधान में दिनांक 29 अक्टुबर दिन सोमवार को सिक्ख धर्म के दसवें गुरू श्री गुरू गोविन्द साहेब जी की पवित्र कर्म भूमि सचखण्ड श्री नांदेड़ साहेब के लिए जाने वाली इंदौर-यशवंतपुर एक्सप्रेस का सोमवार को बैतूल स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रात: 5:30 बजे बड़ी संख्या में सभी धर्म प्रेमी बैतूल स्टेशन पर एकत्र हुऐ एवं नांदेड साहेब जाने वाली टे्रन की प्रथम आगमन पर पूरा स्टेशन जो बोले सो निहाल से गूंज उठा। टे्रन के ड्रायवर एवं पूर स्टाफ का फूलमालाओं व स्वलपाहार से स्वागत किया गया। टे्रन के आगमन से पूर्व गुरूदारा के ज्ञानी प्रेमसिंह द्वारा स्टेशन पर अरदास की गई तथा टे्रन के आने पर प्रसादी का वितरण किया गया। इस अवसर पर युथ विंग के अध्यक्ष सुखजीत सिंह आहलुवालिया ने कहा सिख धर्म के पवित्र स्थान श्री नांदेड़ साहब तक पहुचाने वाली यह टे्रन हमारे लिऐ पूजनीय है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से बलवीर सिंह आहलुवालिया, अजुर्न सिंह नरूला, मनोहर सिंह वालिया, साबी चाचा, अजय कपूर, जय सिंग तोमर, पिंकी भाटिया, दलजीत गौतम, रिंकु किरोरिया, मनी धंजल, जगदीश सेठी, किशोर चंदेल, राजू शालीमार, बिट्टु कौशल, जसबीर भाटिया, सनी कौशल, रिशी वालिया, तरण धंजल आदि मौजूद थे। इस अवसर पर परमजीत सिंह बग्गा के बैतूल से बाहर होने के वजह से उन्होने सिक्ख यूथ ङ्क्षवग के इस प्रयास पर बधाई प्रेषित की है।