बैतूल । समाजसेवी रवि ठाकुर ने बैतूल कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र को एक शिकायत पत्र सौंप कर गंज पोस्ट आफिस के पास से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। शिकायत पॠॠत्र में लिखा गया है कि विगत दिनों मुख्य मार्गो जिसमें गंज बस स्टैंड पर भी धर्मशाला के सामने सिमेंट रोड आदि स्थानों से अतिक्रमण हटा कर सडक़ को व्यवस्थित किया गया था जिससे आवागमन सुचारू हो गया था। वर्तमान में गंज पोस्ट आफिस के आसपास पुन: अतिक्रमणकारियों ने पक्की गुमठियां लगा ली है, जिससे आवगमन बाधित हो रहा है। गमठीधारकों द्वारा नगर पालिका द्वारा निर्मित पक्की नाली भी मूंद दी है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पाती है।