एनएसएस निस्वार्थ भाव से सेवा करना तो सिखाता : लव्हाले
बैतूल । जेएच कॉलेज में प्रार्चाय डॉ सुभाष लव्हाले, एनएसएस के जिला संगठक डॉ सुखदेव डोंगरे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ जीपी साहू के आतिथ्य में एनएसएस स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर भारत को भ्रष्टाचार मुक्त कराना संभव है? विषय पर वाद विवाद, प्रश्न मंच, राष्ट्र निर्माण में युवाओं का योगदान विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री लव्हाले ने कहा कि एनएसएस निस्वार्थ भाव से सेवा करना तो सिखाता है साथ ही प्रेरणा देने का कार्य भी करता है। श्री साहू ने सत्र के नये छात्र छात्राओं को एनएसएस की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। डॉ सुखदेव डोंगरे ने बताया कि एनएसएस के प्रेरणा पुरूष के रूप में स्वामी विवेकानंद के जीवन का उदाहरण देते हुए बताया कि युवाओं को उनसे प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दल नायक प्रवीण परिहार, कैम्पस एम्बेसडर मनोज घोरसे, रितेश उइके, अनुप पिपरदे, कमलेश साहू, कल्पना पवांर, ममता गाठे, सूरज उइके, महेश इवने, अजय साहू श्याम पवांर, निकिता सोनी,मंच संचालन प्रवीण परिहार ने एवं आभार जितेन्द्र नावंगे द्वारा व्यक्त किया गया।