बैतूल । मप्र शासन आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार शासकीय जयवन्ती हॉक्सर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैतूल में महाविद्यालय स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम में 22 सांस्कृतिक विधाओं को रखा गया है । जिसका विधिवत उद्घाटन दिनांक 24 सितम्बर को संस्था के प्राचार्य, डॉ सुभाष लव्हाले द्वारा मॉ शारदा की पूजा अर्चना कर किया गया। कार्यक्रम के जिला समन्वयक, डॉ खुशहाल देवधरे एवं महाविद्यालय समन्वयक डॉ पीके मिश्रा, द्वारा बताया गया कि छात्र-छात्राओं के लिये
युवा उत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 24 सितम्बर एवं 25 सितम्बर को युवा उत्सव के अन्र्तगत संगीत विधा के अन्र्तगत एकल गायन शास्त्रीय, सुगम संगीत भारतीय एवं पाश्चात्य, समुह गायन भारतीय एवं पाश्चात्य, वाध संगीत परकुशन एवं नॉन परकुशन तथा ललित कला के अन्तर्गत चित्रकला, कोलॉज, पोस्टर मेकिंग, क्लेमाडलिंग, काटूनिंग, रंगोली और साहित्यिक विधा के अन्र्तगत प्रश्नमंच, वक्तृत्व कला, वाद-विवाद, तथा रंगमंचीय विधा के अन्र्तगत नाटक, लघुनाटक, माईम, मिमिक्री, एवं एकल नृत्य एवं समुह नृत्य की विधाऐं आयोजित की गई और इन विधाओं में विजयी विद्यार्थियों का परिणाम निर्णायकों द्वारा प्राप्त होने पर घोषित किया जायेगा आज इस कार्यक्रम का आभार डॉ पीके मिश्रा द्वारा व्यक्त किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विधाओं के संयोजक डॉ एसके दुबे, डॉ अनिता सोनी, डॉ आशीष गुप्ता, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ अर्चना मेहता, डॉ हेमन्त देशपाण्डे, डॉ आरके जोशी, प्रो बीडी नागले, प्रो बीआर खातरकर, एवं महविद्यालय के समस्त अधिकारी,कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राऐं उपस्थित थे ।