बैतूल। युवा साहू समाज सेवा संगठन बैतूल के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को रामलीला मैदान बैतूल में आयोजित किया जा रहा है। आयोजन समिति की पदमा साहू ने बताया कि समाज के युवक युवतिया अपने बायोडाटा 10 दिसम्बर 2012 तक भेज सकतें है।
इसके अलावा इस कार्यक्रम में समाज दर्पण स्मारिका का विमोचन नेपाल सांसद चंदन शाह, फिल्म निर्माता लालजी गुप्ता मुम्बई, चित्रार्थप्रकाशम आन्ध्रप्रदेश, डॉ गिरीश सांघी हैदराबाद, लायंस क्लब की पूर्व अंतराष्ट्र्रीय निदेशक अरूणा ओसवाल दिल्ली, साहू समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण साहू लखनऊ राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष मेवालाल साहू ग्वालियर, युवा साहू समाज सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश साहू नागपुर, मराठा कलार संघ के प्रदेश अघ्यक्ष डॉ बसंत भोयरे, डॉ प्रकाश सेठ के द्वारा किया जावेगा।