मांगे नहीं मानी गई तो होगा अनिश्चित कालीन आंदोलन:खरे
बैतूल । मप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन मप्र भोपाल के आव्हान पर संघ की चार सूत्रीय मांगों को लेकर भोपाल में एक दिवसीय विशाल धरना,वाहन रैली फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतनाम सिंघ एवं प्रांताध्यक्ष राजेश सिंह तोमर,क्षेत्रिय अध्यक्ष केएस राजपूत के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस धरने एवं रैली में शिरकत करने बैतूल से एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी मात्रा में वाहन रैली निकालकर भोपाल पहुंचे। धरना स्थल पर हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश से इंजीनियर्स पंहुचे। इस अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष आरएस खरे ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कहा कि प्रांतीय समिति के निर्णय अनुसार मांगे नहीं माने जाने की दशा में एसोसिएशन अनिश्चित कालीन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। श्री खरे ने धरना एवं वाहन रैली के सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया है।