एनएसएस अनुशासन के साथ ईमानदारी और साहस का पाठ भी पढ़ाता है:गिरी
बैतूल । शासकीय महाविद्यालय, शाहपुर में प्राचार्य डॉ महेन्द्र गिरी एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो एमडी वाघमारे के आतिथ्य में एनएसएस डे कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर एनएसएस अतिथियों ,एनएसएस छात्र इकाई जयंत मिश्रा एवं छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना संजय एवं रासेयो के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गिरी ने कहा कि एनएसएस जनहित के कार्यो को हर संभव तरीके से करने की प्रेरणा देता है। एनएसएस अनुशासन के साथ ईमानदारी और साहस का पाठ भी पढ़ाता है। प्रो एमडी वाघमारे ने एनएसएस को बहुआयामी व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक बताया। इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ अंजना संजय एवं जयंत मिश्रा ने प्रतिवेदन पढ़ा। साथ ही कीर्ति उइके का पीआरडी के चयन पर हर्ष जताते हुए इसे महाविद्यालय का गौरव बताया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति प्रस्तुत की गई जिसमें रंागोली, समूह नृत्य, वाद-विवाद, एकल गायन, पोस्टर, समूह गान प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम के अंत में पूनम राज उपराले ने आभार व्यक्त किये।