बैतूल । जेएच कॉलेज में युवा उत्सव का समापन रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। जिसमें वाद विवाद, पोस्टर, रांगोली, नृत्य आदि प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में नामदेव अतुलकर, जिला सांस्कृतिक समन्वयक डॉ खुशाल देवधरे, महाविद्यालय समन्वयक डॉ पीके मिश्रा , डॉ एसके दुबे, डॉ पुष्पारानी आर्य, डॉ अल्का पांडे, डॉ राजेश बघेल, डॉ अर्चना सोनारे, डॉ गोपाल साहू, प्रो एकनाथ निरापुरे, नरेन्द्र नागले एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इन्होने मारी बाजी
युवा उत्सव के दौरान निर्णायकगण द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजय छात्र छात्राओं की घोषाणा की गई। जिसमें सुगम संगीत में प्रथम संदीप अहारकर, द्वितीय प्रवीण राठौर, तृतीय प्रियंका पंवार, वाद्य संगीत परकुशन में प्रथम मदन नागले, प्रश्न मंच में प्रथम दीपक नागले, द्वितीय हितेश उइके, तृतीय महादेव रेचे, वक्रत्व कला में प्रथम रितेश उईके, द्वितीय प्रवीद परिहार, तृतीय नीलेश वर्मा, वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में सविता साहू, विपक्ष में सुखदेव उईके, चित्रकला में प्रथम भंजन सिंग भलावी, द्वितीय कविता नागले, तृतीय विक्रांत उइके, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम विक्रांत उइके, द्वितीय कविता नागले,तृतीया योगिता रैकवार, रंागोली प्रथम अनुजा यादव, नाटक प्रतियोगिता में प्रवीण परिहार गु्रप, लघुनाटक में प्रवीण परिहार ग्रुप, समुह नृत्य में अंकित तिवारी ग्रुप रहे।