बैतूल । विवेकानंद महाविद्यालय बैतूल में सहायक प्राध्यापक हिन्दी विभाग में कार्यरत नीलिमा दुबे को डॉ हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय द्वारा डॉ विनय दुबे – व्यक्ति एवं रचनाकार शोध विषय अध्ययन उपरांत पीएचडी प्रदान की गई है। श्रीमति नीलिमा उपाध्याय ने यह शोध कार्य हिन्दी विभाग डॉ हरीसिंह गौर केन्द्रीय विश्व विद्यालय के प्रो उषा भटनागर के मार्गदर्शन में पूर्ण किया। श्रीमती उपाध्याय की इस उपलब्धी पर रूद्रक्ष उपाध्याय, रंजन उपाध्याय सहित इष्ट मित्रों ने बधाई प्रेषित की है।