दिनांक 27 नवम्बर 2012 को दिनांक 19 नवम्बर 2012 से चल रहे असहयोग आंदोलन शासन द्वारा संविदा कर्मचारियों की सात सूत्रीय मांगों में से केवल नियमतीकरण की मांग एक माह की अवधि में विचार कर तीथि निर्धारित करने एवं शेष मांगो यथा स्वरूप तत्काल मान्य की जाकर आन्दोलन अवधि का वेतन न काटे जाने के आदेश के जारी होने पर समाप्त किया गया।
बैतूल अध्यक्ष विनय डोंगरे न बताया कि संविदाकर्मियों ने शासन द्वारा सभी महत्वपूर्ण मांगे राज्य स्तरीय संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श से मांगे मान ली गई। जिस पर राज्य स्तरीय संघ द्वारा आंदोलन समाप्त किया जाने के निर्देशों के तारतम्य में दिनांक 27 नवम्बर 2012 को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता राजू महस्की, बैतूल विधायक अलकेश आर्य, जिला मनरेगा कार्यक्रम समन्वयक बी. बोरकर, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एसएन सिंह चौहान एवं परियोजना अधिकारी एसके मलिक को पुष्प गुलदस्ते भेट कर समाप्त की जाने की घोषणा की गई।
हड़ताल अवधि में संघ के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों के सहयोग के लिए संघ के अध्यक्ष विनय डोंगरे एवं विकास अतुलकर द्वारा अपने समस्त साथियों एवं मीडिया का आभार व्यक्त किया गया ।