बैतूल की करिश्मा ने नागपुर विश्वविद्यालय में प्राप्त किया प्रथम स्थान
बैतूल । बैतूल निवासी स्व जगदीश अरोरा (जग्गी सेठ) की सुपुत्रि करिश्मा अरोरा को नागपुर विश्वविद्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम उपस्थित, विश्वविद्यालय के कुलपति अनुप कुमार एवं विश्वविद्यालय के उच्चापदाधिकारियों की उपस्थिति में नागपुर विश्वविद्यालय के 100वें दिक्षांत समारोह में डॉ रश्मी डगाऊकर मेमोरियल गोल्ड मेडल में पुस्कृत किया गया। करिश्मा ने हिस्लाप कॉलेज से स्नात्तक करिश्मा ने सांख्यिकी शास्त्र में 94 प्रतिशत अंक अर्जित कर विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा विज्ञान संकाय में 85 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। करिश्मा ने अपना यह मेडल अपने पिता स्व जगदीश कुमार अरोरा को समर्पित किया है। करिश्मा की इस उपलब्धी पर नरेन्द्र अरोरा, ओमी सलूजा, सुरेश अरोरा, धीरज हिरानी, अशोक अरोरा, अनिल झाम, कुशकुंज अरोरा, जयदयाल झाम, सिदार्थ झाम आदि ने बधाई प्रेषित की है।