बैतूल। बैतूल ब्लाक की पंचायते कुम्ही, टाहली, दनोरा, बोरगांव एवं जीन में केन्द्रीय योजनाओं के तहत चल रहे कार्यों को जिला निगरानी समिति के चेयरमेन प्रशांत गर्ग ने स्वयं जाकर देखा-
कुम्हली- ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों ने बैठक में बताया कि विगत दिनों राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हुए कार्यों में लगाए पोलों की क्या स्थिति है कभी भी गिर सकते है जाकर देखने पर शिकायत सही पायी गई सरपंच प्रयागराव बारस्कर ने राशि का आवंटन न आने से पूर्व में सामग्री खरीदी का भुगतान अभी तक न हो पाने की बात बतायी साथ ही मूलभूत योजना का पैसा पंच परमेश्वर योजना में स्थानांतरित करने से भी पंचायतों को रोजना के कार्यों में आ रही परेशानियों की भी जानकारी लगी। जिला निगरानी समिति के सदस्य धर्मेन्द्र बारस्कर के निवास पर कांग्रेस कार्यकताओं की बैठक हुई जिसमें सभी ने मंडी चुनाव में कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लिया।
टाहली- ग्राम पंचायत भवन में सरपंच श्रीधर देशमुख एवं सचिव मनोहर देशमुख ने मनरेगा के तहत बन रहे खेल मैदान एवं ग्रेवल रोड बनने का बताया जिसे जाकर देखा गया समग्र स्वच्छता अभियान के तहत बताया गया कि 32 शौचालय का कार्य हो चुका था तथा 175 के प्रस्ताव भेजे जा चुके हैं। पूर्व जनपद सदस्य पुष्प कुमार पटेल के निवास पर पार्टी कार्यकर्ता की बैठक हुई।
दनोरा- ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की उपस्थिति में सरपंच अजाबराव खोबरे ने बताया कि समग्र स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण का कुछ काम हुआ है साथ ही चल रहा ग्रेवल रोड सीसी रोड का कार्य देखा गया ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य रवि माकोड़े के निवास पर बैठक हुई।
बोरगांव- ग्राम पंचायत भवन में बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए गर्ग ने कहा कि गांवो में हो रहे कार्यों के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए। सरपंच प्रकाश धोटे के अवगत कराने पर कि आंगनवाड़ी भवन का निर्माण चालू है जाकर देखने पर लगा कि सही रूप से निर्माण हो रहा है। मनरेगा का भुगतान मई माह से बाकी होना बताया गया।
जीन-ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य अनिल वल्द हरिभाउ वागद्रे के निवास पर बैठक लेकर श्री गर्ग ने ग्रामवासियों को कांग्रेस सरकार द्वारा किन किन कार्यों के लिए पैसा भेजा जा रहा है अवगत कराया।
विशेष- हर पंचायत में यह ही सुनने को मिला कि मूलभूत योजना की राशि पंच परमेश्वर में स्थानांतरित कर देने से कितनी परेशानियां आ रही है। श्री गर्ग के साथ जिला निगरानी समिति के सदस्य रमेश भारती, अजय नावंगे, धर्मेन्द्र बास्कर, शहर चेयरमेन संजय शुक्ला, ब्लाक निगरानी समिति के सदस्य गण- दीपक बारस्कर, सुशील अहाके, दशरथ बारस्कर, दिनेश गावंडे, बबलू बारस्कर, शंकर बारस्कर, गणेश दाबड़े, अजय धोटे, कमलेश धोटे, किसन गायकवाड़, पंजाब सातनकर, उमेश बामने, अंकुश गायकवाड़, मुकुंद बारस्कर, श्रीराम लोखण्डे, कुम्हली सरपंच पं्रयाग राव बारस्कर, टाहली सरपंच श्रीधर देशमुख, सरपंच प्रकाश धोटे भी साथ थे।
हिवरखेड़ी- जिला कांग्रेस महामंत्री कैलाश चौहान के निवास पर चर्चा में श्री गर्ग ने मंडी चुनाव में सभी की सहमति से प्रत्याशी बनाने पर जोर दिया उस समय ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भद्दू झर्रे, मो. अकरम, गिरीश साबले, भाउराव धोटे आदि भी उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी सुनील पलेरिया ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।