प्रथम वर्ष मनाया जा रहा दुर्गा उत्सव
बैतूल । वैसे तो नवरात्र में नगर की अनेक हिस्सों में मां दुर्गा के पंडाल सजे नजर आते हैं लेकिन कुछ ऐसे स्थल भी हैं जहां युवाओं के समूह ने पहली बार नवरात्र महोत्सव के लिये मां दुर्गा की स्थापना की है। ईलएसी कॉम्प्लेक्स,बस स्टैंड और आसपास के व्यापारियों के सहयोग से यहां प्रथम बार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है जिसे देखने श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। नयन कलर लैब के बाजू में बस स्टैँड के सामने मनाये जाने वाले नवरात्र महोत्सव को लेकर स्थानीय व्यापारियों द्वारा आयोजन समिति के गठन हेतु एक बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में विभिन्न पदाधिकारियों को नियुक्त किया गया जिसमें संरक्षक भीमराव घोटे,प्रवीण गुगनानी,नारायण पोटे ,अध्यक्ष राजेश आर्य,उपाध्यक्ष संजय झरबड़े,शरद वागद्रे,सचिव रमाशंकर शुक्ला,सहसचिव संतोष मिश्रा,योगेश पानकर,प्रचार मंत्री ्रप्रकाश पाल,राजेंद्र केलकर,कोषाध्यक्ष श्रीकुमार जीत सिंह,कालू आहूजा नियुक्त किये गये तथा कार्यकारिणी सदस्यों में संजय देशकर,विजय दत्त,कमलेश श्रीवास,मुकेश,राजेश मालवीय,राजा देशमुख,गोलू आहूजा,विनोद दरवाई,मुकेश,अमोल इंगले,अंकित ङ्क्षसह शामिल किये गये।