बैतूल । राज्य मुख्यालय स्काउट भोपाल से प्राप्त अवधि में स्काउट गाइड के चुनाव सम्पन्न हुये। इस हेतु नियुक्त पर्यवेक्षक सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट होशंगाबाद के पर्यवेक्षण एवं स्काउट चुनाव के लिये नियुक्त निर्वाचन अधिकारी प्राचार्य शासकीय उमावि कोदारोटी श्रीमती एबी पीटर ने चुनाव के नतीजो की घोषणा की है।
जिसके अनुसार जिला परिषद स्काउट में राधेष्याम वर्मा(वरिष्ठ पत्रकार) को अध्यक्ष, प्रेमचंद सुराना, रवि ठाकुर, अजय कुमार पीटर,जेके यदु व श्रीमती माला राठौर को उपाध्यक्ष तथा ब्रजभूषण पांडे को साधारण सदस्य प्रतिनिधि व अशोक कुमार पटेल को कोषाध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन में अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) बैतूल आदित्य कुमार रिछारिया एवं कलेक्टर बैतूल के प्रतिनिधि के रूप में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए जिला कमिश्नर स्काउट श्री बीएल लोधी ने आभार व्यक्त किया व नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी। आज ही नवीन कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन कर कार्यवाही राज्य मुख्यालय को प्रेषित की गई है। उक्त कार्यवाही के पर्यवेक्षण हेतू होशंगाबाद से पर्यवेक्षक यूसी श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।
एके इंगले, प्र.जिला शिक्षा अधिकारी,
जिला बैतूल