बैतूल। जय भोले शिव समिति के तत्वाधान में आज कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर दिनांक 27 नवम्बर दिन मंगलवार को 12 बजे जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति बैतूल द्वारा अलकेश आर्य के द्वारा क्षेत्र की सुख समद्धि सामाजिक समरसता व बेटी बचाओ अभियान के संकल्प लेकर विशाल तीरथ यात्रा का बैतूल गंज रेल्वे स्टेशन के सामने भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समिति के महाराज, राजु राठौर, असलम भाई, मुन्ना प्रधान, सगीर भाई, रवि श्रीवास, सुरेश श्रीवास, मदन, संदीप सुर्यवंशी, रवि बिहारे, गप्पु राठौर, भीम साहू, नवीन, बसंत परिहार, मंगल, गणेश वाडेवार, उमेश, दीपक सोलंकी, वामन, जगदीश आदि उपस्थित थे।