गॉधी जी का स्वच्छता संदेश आज भी प्रासंगिक :पवॉर
गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर बच्चों को स्वच्छता शपथ दिलायी
खेड़ीसावलीगढ़। नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेड़ीसावलीगढ़ में गांधी जंयती के अवसर पर जनजागरण रैली के माध्यम से ग्राम वासियो को स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी की अध्यक्षता में प्राचार्य बीआर पवॉर, वरिष्ठ शिक्षक डीके पाटील विजय साबले, निमेष नासेरी, राजेन्द्र बेले कमलेश बोकड़े राधेश्याम गीद की उपस्थिती में संम्पन हुआ। अतिथीयो द्वारा गॉधी जी एंव शास्त्री जी के छाया चित्र के समझ दीप प्रजवलित कर स्वच्छ भारत अभियान का शुभारंम्भ करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एंव मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पत्रो का वाचन कर, विद्यालय के प्राचार्य बीआर पवॉर जनपद सदस्य किरण नासेरी ने छात्र-छात्राओ को स्वच्छता कि शपथ दिलायी। राष्टीय सेवा योजना, स्काउड गाइड के छात्रो ने विद्यालय परिसर की साफ सफ ाई कर गाजर घांस की सफ ाई की, छात्रो को अपने विद्यालय घर सार्वजनिक स्थान की सफ ाई स्वच्छता करने का संदेश दिया। श्री पवॉर ने बताया कि गांधी जी स्वच्छता को लेकर कभी समझौता नहीं करते थे, उनका स्वछता संदेश आज के युग की प्रासंगिकता है। छात्र-छात्रा द्वारा रैली के रूप में बैनर पोस्टर के साथ नारे लगाते हुये पहुंचे और ग्रामीणों को जागरूक किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत में ग्राम सरपंच सुभाष राठोर, कन्या हाई स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नूतन भार्गव, गा्रम के पंच, एंव गणमान्य नागरिको कन्या हाईस्कुल की छात्राएं उपस्थित थे। यह सफ ाई अभियान 19 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधीयो के माध्यम से संम्पन्न किये जायेगे।