बैतूल. ग्राम पंचायत भडूस में चल रही भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक पंडित प्रभूजी नागर ने कहा कि समय अनमोल है उसे व्यर्थ न गंवाए जिस व्यक्ति ने समय का सद उपयोग नहीं किया उसे केवल पछताना ही पड़ा है। क्योंकि बीता हुआ समय कभी वापस नहीं आता है। मानव को परिभाषित करते कहा कि आज का मानव अपना आधे से अधिक समय व्यर्थ गंवाता है। उन्होंने कहा कि समय व्यर्थ ने गंवाकर हरि का भजन करना चाहिए जो मानव के मुक्ति का द्वार है। कथा के दूसरे दिन कथा सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा। कथा के दौरान भक्त जय श्री कृष्ण के जयकारे भी लगा रहे थे।
ध्यान से मिलता है ज्ञान
कथा का वाचन करते पंडित प्रभू नागर जी ने कहा कि ध्यान से मानव को ज्ञान मिलता है और ध्यान से ही उस परामात्मा के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि ज्ञानी व्यक्ति को पाप, लोभ, मोह और माया से दूर रखता है लेकिन इस कलियुग में मानव मोह माया में फंसता जा रहा है और अपने मार्ग से भटक गया है। उन्होंने भागवत कथा को उद्वार का मार्ग भी बताया।
निकली शोभायात्रा ग्राम में कथा के दूसरे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो ग्राम के मुख्य मार्ग से होकर गुजरी। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में भक्त शामिल हुए। श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंचे। इसके अलावा प्रदेश भर से भक्त आयोजन स्थल पर पहुंच रहे हैं।