संत व संस्कृति पर हो रहे षडयंत्र का किया विरोध
बैतूल । श्री योग वेदांत सेवा समिति बैतूल के तत्वावधान में ब्रम्हवेत्ता संत श्री आशाराम जी बापू के शिष्यों द्वारा रविवार को प्रात: 11 बजे राष्ट्र जाग्रति हरिनाम संकीर्तन यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई। समिति के मीडिया प्रभारी राजेश मदान ने बताया कि संतों व संस्कृति पर हो रहे षडयंत्र के विरोध तथा सत्साहित्य के माध्यम से लोगों तक सच्चाई पहुचाने व विश्व मंगल की भावना से इस राष्ट्र जाग्रति हरिनाम संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। जिसका जगह जगह पूष्प वर्षा व आरती कर भव्य स्वागत किया गया। श्री मदान ने बताया कि पूज्य संत आशाराम बापू को विगत एक वर्ष से अधिक समय से सुनियोजित षडयंत्र के तहत झूठा आरोप लगावाकर हिरासत में रखा गया है। जिससे साधक भक्तों के बीच आक्रोश है व उनके ह्रदय में पीढ़ा हुई है। इसलिए पूरे भारत में यह राष्ट्र जाग्रति संकीर्तन यात्रा आयोजित कर आम लोगों को सच से अवगत कराया जा रहा है। इस यात्रा में अहमदाबाद से आए प्रचार रथ आकर्षण का केंद्र थे। यात्रा में साधक भाई-बहन हरिनाम कीर्तन में झूमते हुए और हाथों में सुप्रचार की तख्तीयां लिए हुए नृत्य कर रहे थे। साथ ही सच्चाई व सत्यमेव जयते आदि सत्साहित्य भी वितरित कर रहे थे। यात्रा में बैतूल के अलावा सारनी, आमला, भैंसदेही, मुलताई आदि क्षेत्रों के साधक शामिल हुए। यह यात्रा गंज चौक से प्रारंभ होकर कोठीबाजार, टिकारी सदर होते हुए हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, गंज में संपन्न हुई जहां आरती कर प्रसाद वितरित किया गया। आयोजित यात्रा को सफल बनाने में आश्रम संचालक चंन्द्रप्रकाश ठाकुर के साथ समिति के अनिल मगरकार, सुरेन्द्र कुंभारे, राजकुमार मालवी,आरआर अनेराव, राकेश पठारे, मनोहर प्रजापति, किशोरी झरबड़े, रवि आर्य, भूपेश मदान, श्रीमती सुनीता अनेराव, मुन्नी बाई मालवी, चेतना अड़लक, अनिता मानकर, बाया ठाकरे सहित अन्य साधकों का सराहनीय सहयोग रहा।