बैतूल । विगत एक अक्टुबर से 7 अक्टुबर 2014 वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मप्र शासन, उत्तर वन मंडल बैतूल के तत्वावधान में एवं क्रिएटिव बचपन के सहयोग से, वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल एएस तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं शालेय स्तर पर प्रतिदिन आयोजित की गई। क्रिएटिव बचपन संस्था के संयोजक एवं मप्र टूरिज्म डव्हलेपमेंट बोर्ड के जिला संयोजक नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि प्रत्येक शाला के श्रेष्ठ तीन-तीन चयनित बच्चे आज प्रात: 9 बजे से वन विद्यालय सभागृह में जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सांयकाल 6 बजे चुने गये बच्चों को समापन कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश विनोद कुमार दुबे, कलेक्टर बैतजूल राजेश प्रसाद मिश्र, पुलिस अधीक्षक सुधीर व्ही लाड, मुख्य वन संरक्षक गीरीधरराव, मुख्य वन संरक्षक कमलेश चतुर्वेदी, एडिशलन एसपी गितेश गर्ग,एसडीओ फारेस्ट वीआर गव्हाड़े, रेंज अधिकारी वीरभद्र सिंह परिहार के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा।
आज इन्हें भी मिलेंगे पुरस्कार
मप्र शासन वन विभाग, उत्तर वन मंडल बैतूल (सामान्य) के तत्वावधान में, क्रिएटिव बचपन संस्था के सहयोग से विगत 22 मई 2014 को अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिनमें प्राथमिक स्तर पर विजेता – प्रथम गायत्री संजु धुर्वे, द्वितीय अक्षत नरेश टोपरे, तृतीय कुमकुम मुकेश जयसिंगपुरे, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मोहम्मद हारिस अजीम खान, द्वितीय वेदांत सुरेश अग्रवाल, तृतीय तनीषा मनोज शुक्ला, उच्चतर स्तर पर प्रथम पल्लवी कैलाश झा, द्वितीय मेघा महेश प्रन्दौड़, तृतीय प्रिया दिलीप तिवारी को पुरस्कृत किया जाएगा।
5 जून 2014 विश्व पर्यावरण दिवस पर निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिनमें पुरस्कार के लिए चयनित चित्रकला मं प्राथमिक स्तर पर प्रथम गायत्री संजु धुर्वे, द्वितीय अक्षत नरेश टोपरे, तृतीय गगन पंडरीनाथ बर्डे, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मोहम्मद हारिस अजीम खान, द्वितीय मेघा महेश प्रन्दौड़, तृतीय दिशा राकेश मौर्य, उच्चतर स्तर पर प्रथम आस्था पंकज सावरकर, द्वितीय पल्लवी कैलाश झा, तृतीय नंदनी भोजराज मालवी एवं निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम प्रशंसा अम्बेश बलुवापुरी, द्वितीय मेघा महेश प्रन्दौड़, तृतीय वंशिका अमित अग्रवाल, उच्चतर स्तर पर प्रथम प्रणव गड़ीराम वाडुकले, द्वितीय पल्लवी कैलाश झा, तृतीय आस्था पंकज सावरकर रहे।