बैतूल। स्व.श्रीमति मधुलिका अग्रवाल की स्मृति में 1 दिसम्बर 2012 दिन शनिवार को शालेय स्तर पर अंतर्विद्यालयीन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। आयोजन समिति के प्रमुख एवं न्यू बैतूल उ.मा.वि. के वरिष्ठ व्याख्याता प. कांत दीक्षित ने बमाया कि वाद-विवाद प्रतियोगिता का शुभारंभ 1 दिसम्बर 2012 को सुबह 9:00 बजें से न्यू बैतूल उ.मा.वि.कोठी, बाजार, बैतूल म.प्र. प्रागंण में होगा। वाद-विवाद का विषय ‘‘इस सदन की राय में भ्रष्टाचार ही देश के विकास में बाधक है।’’ श्री कांत दीक्षित ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए बैतूल, बैतूल बाजार, एवं भारत भारती की लगभग 24 शालाओं के प्रतिभागियों ने अपनी सहमति दी है।
न्यू बैूतूल उ.मा.वि.कोठी बाजार, बैतूल के प्राचार्य डा. विनेन्द्र वैद्य ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शालाओं के प्रतिभागियों को पूरी तैयारी के साथ आने को कहा है। प्रतियोगी शाला को रनिंग शील्ड एवं श्रेष्ट पक्ष-विपक्ष के वक्ताओं को प्रथम, द्वितीय व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिया जायेगा।