बैतूल। विगत एक अक्टुबर से 7 अक्टुबर 2014 वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह मप्र शासन, उत्तर वन मंडल बैतूल के तत्वावधान में एवं क्रिएटिव बचपन के सहयोग से, वनमंडलाधिकारी उत्तर बैतूल एएस तिवारी के मार्गदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच चित्रकला, निबंध, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं शालेय स्तर पर प्रतिदिन आयोजित की गई। क्रिएटिव बचपन संस्था के संयोजक एवं मप्र टूरिज्म डव्हलेपमेंट बोर्ड के जिला संयोजक नूरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि लगभग 15 स्कूलों के श्रेष्ठ तीन-तीन चयनित बच्चे के बीच जिला स्तरीय प्रतियोगिता वन विद्यालय के वन विकास सभागृह में आयोजित की गई। कार्यक्रम मुख्य वन संरक्षक वन अनुसंधान गीरीधरराव के मुख्य अतिथ्य, मुख्य वन संरक्षक बैतूल वृत्त कमलेश चतुर्वेदी की अध्यक्षता, कलेक्टर बैतूल राजेश प्रसाद मिश्र के विशेष आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन कार्यक्रम संयोजक नूरूल लतीफ कुरैशी ने एवं आभार वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल सामान्य संजय श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।
इन्हें मिले पुरस्कार
प्राथमिक स्तर पर चित्रकला में प्रथम दीक्षा गोपाल राव मस्की, द्वितीय आस्था मोहनलाल अख्ंाडे, तृतीय गौरव तुकाराम बारस्कर, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मोहम्मद हारिस अजीम खान, द्वितीय दिशा राकेश मौर्य, तृतीय मुस्कान नवीन चौरसीया, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम कृतिका प्रकाश साहू, द्वितीय कृति महेन्द्र तारे, तृतीय झलक राजेश बामने, वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम नमामी अनिल चौधरी, द्वितीय सुमीत यादोराव ठाकरे, तृतीय प्रीति कमलप्रसाद मालवीय, क्विज प्रतियोगिता में प्रथम लायन समूह – शासकीय उत्कृष्ठ महाविद्यालय बैतूल के मृत्युंजय नखाते, आयुषी सोनी, तृप्ती पंडागरे, द्वितीय हार्नबिल समूह – बालाजी पब्लिक हाईस्कूल के निवेदन मालवीय, रितेश बोहित, करिशमा मोरे, रति वाघमारे, भावना बारस्कर, तृतीय वलचर समूह – लिटिल फ्लावर स्कूल के तृष्टि पांडे, अनुश्रुति अधिकारी, सुप्रिया वाधोनी, प्रंज्ञाजली पटने, एगनस लासर एवं कोबरा गु्रप – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल गंज से दुर्गेश नंदनी बर्डे, आंचल फुलझले, दिव्या नांदूरकर, फरीन बानों, समरीन हुसैन रहे।
इन्हें भी मिले पुरस्कार
मप्र शासन वन विभाग, उत्तर वन मंडल बैतूल (सामान्य) के तत्वावधान में, क्रिएटिव बचपन संस्था के सहयोग

Betulcity.com