बैतूल। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी नव वर्ष 2013 सभी लोगों के लिए मंगलकारी हो इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम साधक परिवार 21 दिसंबर से 25 दिसंबर 2012 तक 21 लाख गुरूमंत्र जप एवं महायज्ञ का आयोजन मां ताप्ती मंदिर खेड़ीसांवलीगढ में करने जा रहा है।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए मनोज अग्रवाल ने बताया कि इस कडक़ड़ाती ठंड में भी सिद्धाश्रम साधक परिवार के गुरू भाई, बहनों के द्वारा नव वर्ष 2013 के मंगलकारी होने के लिए मां ताप्ती के तट पर 21 लाख गुरू मंत्र जप 21 दिसंबर से प्रारंभ होगा। जो 25 दिसंबर तक चलेगा। अंतिम दिवस महायज्ञ व मां ताप्ती पर 101 फीट चुनरी अर्पण की जाएगी। प्रतिदिन प्रात: 8 बजे गुरूदेव निखिलेश्वरानंद की पादुका का अभिषेक कराया जाएगा।
गुरूमंत्र जप दिन भर चलेगा रात्रि 8 से 10 प्रतिदिन भक्ति गीत, देवीजस, गुरू वंदना आदि का आयोजन होगा। प्रशांत गर्ग सदस्य सिद्धाश्रम परिवार ने अधिक से अधिक धर्मप्रेमी बंधुओं से जप एवं महायज्ञ में उपस्थित होकर लाभ लेने का आग्रह किया है। कार्यक्रम में दूसरे जिलों एवं प्रदेशों से लोगों के आने की संभावना है।