कांशीराम साहब ने बहुजनों में राजनैतिक भूख पैदा की :पटेल
बैतूल । बहुजन समाज पार्टी बैतूल के तत्वावधान में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम साहब की 8वी पुण्यतिथि कार्यक्रम अम्बेडकर भवन, सदर बैतूल में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि जोन प्रभारी जबलपुर महेन्द्र कुमार, पूर्व महासचिव तिलकराम पटेल, जिलाध्यक्ष जीआर पटेल के आतिथ्य में संपन्न हुई। इस अवसर पर तिलकराम पटेल ने कांशीराम साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होने बहुजनों में राजनैतिक भूख पैदा की है, वे दूरदर्शीता के राजनैतिक विरोधी भी कायल थे। महेन्द्र कुमार ने कहा कि कांशीराम साहब भारत के बहुजनो के महानायक थे, उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर जिलाउपध्यक्ष यूडी चौकीकर, धनराज झरबड़े, रमेश भूमरकर, एसआर काटोलकर, श्री घोरसे, जगदीश साहू, सेवाराम पाटिल, माधोराव गुजरे, एमआर भारती आदि उपस्थित थे।