आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाएं आज होंगी रवाना
बैतूल । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता संघ के तत्वावधान में कल 13 अक्टुबर, सोमवार को संघ द्वारा अपनी लंबित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के लिए बैतूल जिले से संघ द्वारा रैली पंचवैली पेसेंजर से 12 अक्टुबर की रात रवाना होगी। प्रदेश अध्यक्ष सुनीता राजपाल ने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है, परन्तु केन्द्र व राज्य सरकार हमारी मांगों के प्रति गंभीर नजर नहीं आती है। जबकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की समस्याओं के निराकरण हेतु संसद में संसदो की बनी समिति द्वारा 2012 में संसद में प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी अमल नहीं किया गया है ना ही महिला बाल विकास केन्द्र सरकार द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की सेवा निवृत्त की उम्र 65 वर्ष की गई है उसे राज्य शासन अभी तक लागू नहीं कर पाई है। उल्टा कार्य का बोझ डालते हुए आंगनवाड़ी केन्द्र संचालन का समय 9 से शाम 4 बजे तक किया है, उसे शीघ्र 10 से 2 बजे तक किया जाए। साथ ही शासकीय छुट्टियों को लागु किया जाए, इस संबंध में हाई कोर्ट में प्रस्तुत याचिका पर मप्र सरकार जवाब भी प्रस्तुत नहीं कर पा रही है। इस सबसे हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ा और 13 अक्टुबर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। रैली, धरने एवं प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए सुनीता तिवारी, मधुबाला फुलकर, संगीता कनाठे, रूखसाना बानो, रेखा खाड़े, सुमन सोनी, ललीता वर्मा, विश्वकला तिवारी, सकुन बारंगे, सविता आर्य, सविता साहू, गीता मालवी,पूर्णा हारले, मंगला बचले, माया मालवीय, अर्चना चौहान, उषा गावंडे, रीना गुप्ता, कुसुम बारस्कर, इंदिरा भारद्वाज आदि ने अपील की है।