किसानों के इतने बुरे दिन पहले कभी नहीं थे: गायकवाड़
बैतूल । जिला कांग्रेस कमेटी किसान एवं खेत मजदूर प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के संबंध में प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश गायकवाड़ ने बताया खरीब की फसलें असमय वर्षा से खराब हो चुकी है, सोयाबीन, धान, मक्का, ज्वार, फल्ली,तुवर एवं अन्य फसलें पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी हैं। किसानों द्वारा खरीब की दो दो बार बुआई करने के बाद भी फसल या तो निकली है अथवा पतली हो गई है, जिसमें दाने आने की कोई संभावना नहीं है। ऐसे बुरे दिन बैतूल जिले के किसानों के इससे पहले कभी नहीं थ। आज किसान बिजली बिल की मार और खाद बीज के लिए मोहताज हो चुका है। खरीब की फसल के कारण उसके जेब और घर भी खाली हो चुका है। ज्ञापन में फसलों का सर्वे कराकर किसानों को उनके फसल मुआवजा तथा उनके हक का फसल बीमें का लाभ देने की मांग की गई है। साथ ही प्रकोष्ठ ने जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर व्ही लाड को ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया कि ग्राम बघोली, गौंडीगौला सरंडइ के 42 किसानों के कुंए एवं ट्युबवैल के केबल चोरी हो गए हैं। चोरों ने केबल को जलाकर कॉपर तार निकाल कर ले गए। 42 किसानों के चोरी हुए सामान की 1,6,8,000 बाजार कीमत है। ज्ञापन में बताया गया कि इन घटनाओं से किसानों में भय व्याप्त है। ज्ञापन में चोरों को पकड़ कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।