हम एकता के मापदंड पर खरे उतरे:चौकीकर
बैतूल । विगत दिनों मप्र टेंट फेडरेशन का प्रांतीय अधिवेशन इंदौर में प्रदेश अध्यक्ष परमजीत सिंह खनुजा, चेयरमेन अशोक चोपड़, उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय जैन, कमल जैसवाल, मुन्ना वर्मा, अजय सरावंगी एवं राजेश हार्डिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बैतूल जिला टेंट एसोसिएशन को स्मृति चिन्ह देकर जिले के टीम को बेस्ट यूनिट अवार्ड से नवाजा गया। इसके पश्चात अपने उद्बोधन में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल चौकीकर ने कहा कि यह अवार्ड बताता है कि हम एकता के मापदंड पर खरे उतरे हैं, यह पुरस्कार हमारे लिए जिम्मेदारी भी लाता है कि हमेशा इसी तरह की एकता बनी रहे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से रवि माकोड़े, नारायण सोनी, दिलीप सोनी, रेखा साहू, विनोद यादव, लल्लन सोनपुरे, हेमराज नागले, रफीक भाई, देवीराम नरवरे, अशोक कुम्भारे आदि एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।