हाथ धुले थे बढिय़ा, मिली दिवाल घडिय़ा
भीमपुर। आदिवासी विकासखंड भीमपुर की शासकीय माध्यमिक शाला सिमोरी में सबसे अच्छे हाथ धोने वाले बच्चों के लिए प्रोत्साहन हेतु पुरस्कार योजना रखी गई। जिसमें सभी बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर पांचों चरण का उपयोग करते हुए सबसे अच्छे हाथ धोने के लिए प्रथम पुरस्कार दिवाल घड़ी पूनम नवड़े, वर्ष भर साबुन से हाथ धोने के लिए बेस्ट हेंडवॉश ऑफ दी ईयर का पुरस्कार विष्णु नागले को दिया गया। स्वच्छता के लिए अन्य 8 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार भी दिये गये। इस अवसर पर शिक्षक ममता गोहर ने कहा कि पुरस्कार योजना से आदिवासी बच्चों का उत्साह बड़ेगा एवं बच्चे स्कूल आने व स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे। शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि सत्र 2015-16 में 15 अक्टुबर विश्व हाथ धुलाई दिवस पर ऐसे बच्चों का सम्मान होगा जो वर्ष भर भोजन पूर्व साबुन से हाथ धोएगें उन्हें पुरस्कार मिलेगा। कार्यक्रम में शिक्षक सुनील पंडाग्रे ने कहा कि घड़ी देने का उद्देश्य है कि बच्चे स्कूल समय का ध्यान रखें व हाथ धुलाई प्रतिदिन समय पर करें।