बायो-जूम 2014 शोध पत्रिका का होगा विमोचन
बैतूल । जेएच कॉलेज में वाईल्ड लाईफ कन्जरवेशन स्टे्रटेजी एंड मैनेजमेंट इन सतपुड़ा वेली विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन आज शुक्रवार से प्रारंभ होगा। प्राचार्य डॉ सुभाष लव्हाले ने बताया कि कार्यक्रम विधायक बैतूल हेमंत खंडेलवाल, जिला कलेक्टर राजेश प्रसाद मिश्र, मुख्य वनसंरक्षक कमलेश चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक सुधीर व्ही लाड के आतिथ्य में संपन्न होगा। सेमीनार के समन्वयक डॉ सुखदेव डोंगरे ने बताया कि यह सेमीनार विश्वविद्यालय अनुदान आयोग मध्य क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा प्रायोजित व जेएच कॉलेज के सांईस फोरम – मल्टीफंक्शनल लैब एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें बायो-जूम 2014 शोध पत्रिका विमोचन भी किया जाएगा। पत्रिका में 41 विषय विशेषज्ञों के शोध आलेख संग्रहित किये गये हैं। डॉ रमाकांत जोशी ने बताया कि सतपुड़ा की वादियों में वन्य जीवन का संरक्षण, कार्ययोजना एवं प्रबंधन विषय पर यह दो दिवसीय सेमीनार में विद्वानों द्वारा विषय का गहन मंथन व चिंतन किया जाएगा।
ये करेंगे शोध पत्र का वाचन
प्रो आरजी वर्मा ने बताया कि इस सेमीनार में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय से प्रख्यात वैज्ञानिक अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। जिसमें डॉ दिलीप गोरे नागपुर, डॉ विरेन्द्र सांगोड़े नागपुर, भोपाल से डॉ सुधीर गेहलोत, डॉ आशा लाजरस, छिंदवाड़ा से डॉ मंजु पवांर, डॉ पीआर चंदेलकर, पिपरिया से डॉ रवि उपाध्याय, इटारसी से डॉ राकेश मेहता, होशंगाबाद से डॉ आशा ठाकुर, खरगोन से डॉ एम सोलंकी, पांढुर्णा से डॉ हर्षलता सोनठके एवं अन्य अनेक वैज्ञानिक अपने शोध पत्र का वाचन करेंगे।