मुलताई। भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ बैतूल के तत्वाधान में मुलताई स्थित ताप्ती सरोवर पर दुग्धाभिषेक एवं पूजन कार्यक्रम का आयोजन कार्तिक पूर्णिमा एवं सिक्खों के प्रथम गुरू ज्योति पुरूष गुरूनानक देव की जयंति प्रकाशोत्सव पर्व के अवसर पर युवतियों एवं महिलाओं ने मां ताप्ती का अभिषेक किया। इस अवसर पर भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक गोपाल साहू, सुनिल साहू, धनराज साहू, ममता साहू, कांति साहू, गुड्डु महाराज सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Betulcity.com