बैतूल । नगर पालिका चुनाव के तहत नपा आमला, नपा बैतूल, नपा मुलताई, नगर पंचायत बैतूल बाजार के संबंध में कांग्रेस परिवेक्षकगण आज 19 अक्टुबर, रविवार को शाम 4 बजे श्रीकृष्ण हॉटल में एक बैठक लेंगे। बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष समीर खान ने बताया कि अगामी नपा चुनाव को लेकर पूर्व विधायक, लोकसभा उम्मीदवार, वर्तमान विधायक उम्मीदवार, प्रदेश कांगे्रस के प्रतिनिधि, मोर्चा संगठन के अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष, नगर कांग्रेस अध्यक्ष की एक आवश्यक बैठक रखी गई है। बैतूल नगर पालिका चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा श्री दिनेश यादव हरदा, श्री हाकमसिंह रघुवंशी सिलवानी, आमला क्षेत्र के लिए प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह , सुरेन्द्र पटेल हरदा, नान्हु यादव छिंदवाड़ा, पप्पु खान जबलपुर, बैतूल बाजार के लिए लखन मौर्य हरदा, हेमन्त टाले हरदा, राजकुमार भावसार इटारसी, मुलताई क्षेत्र के लिए शेरसिंह भोपाल को वर्तमान नपा चुनाव के लिए परिवेक्षक के रूप भेजा गया है। जो बैतूल पहुंच कर जिन नगरीय चुनाव में हो रहें हैं वहां पर वरिष्ट कांग्रेसियों व ब्लाक अध्यक्षों, मोर्चा अध्यक्ष से समन्वय कर उन क्षेत्रों में कमेटी की घोषित करेंगें। जो कमेटी वर्तमान में होने वाले चुनाव में वार्ड स्तर तक जाकर कांग्रेस के उम्मीदवारों का चयन करेगी।