शिकायत लेकर युवा आदिवासी विकास संगठन, बैतूल के सदस्य मिले कुलपति से
बैतूल । युवा आदिवासी विकास संगठन बैतूल के सदस्य बीयू के कुलपति एमडी तिवारी से मिलकर उन्हें बीयू में होने वाली धांधलियों से अवगत कराया। संगठन के सदस्य पावस परपाची ने बताया कि एमएससी द्वितीय सेमस्टर वनस्पति शास्त्र एटीकेटी के लगभग 20 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में उपस्थित रहने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित दर्शाते हुए अनुतीर्ण कर दिया गया था। इस शिकायत पर कुलपति ने जांच करवा तो ज्ञात हुआ कि पूरे छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हैं। इस दल ने नियमित विद्यार्थियों की समस्या भी रखते हुए बताया कि एमएससी द्वितीय सेमस्टर वनस्पति शास्त्र के विद्यार्थियों को एक समान अंक देते हुए अनुतीर्ण कर दिया गया। कुलपति श्री तिवारी ने कहा कि यह कम्प्यूटर की खराबी, परीक्षा तिथि के परिवर्तन के कारण यह गलतियां हुई है, एवं कॉपी खुलवाने के लिए एक हजार रूपये लगेंगे। पावस परपाची ने बताया कि गरीब विद्यार्थी को अब बेवजह एक हजार रूपये कॉपी खुलवाने के देने होंगें, गलती प्रबंधन की है और उसकी सजा छात्रों को मिल रही है। कुलपति से भेंट करने वाले इस दल में वीवीएम एवं जेएच कॉलेज के छात्र राजाराम पवांर, राजेश चौधरी, हिवराज टेकाम, संगीता मरकाम, बबली झरबड़े, माधुरी सोनारे, निशा वागद्रे, मीना यादव, पुनम घोडक़ी आदि शामिल थे।