बैतूल। मां माचना सेवा समिति बैतूल एवं हिन्दु उत्सव समिति बैतूल के तत्वाधान में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीप दान एवं मांचाना जयंति समारोह के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन बडोरा पुल पर किया गया इस अवसर पर अतिथि के रूप में समाजसेवी राजीव खंडेलवाल, लायंस क्लब बैतूल सिटी के अध्यक्ष मनीष पटेल, सचिव विवेक पटेल, कोषाध्यक्ष गोपाल साहू, विरदीचंद पगारिया, केके वर्मा, भावना जैन, श्रीराम देशमुख दिनेश महस्की उपस्थित थे। समाजसेवी राजीव खंडेलवाल ने कहा नदियों का सवंर्धन और संरक्षण जरूरी है।
आयोजक गोपाल साहू ने कहा कि मां माचना बैतूल शहर के 18 वार्डो को अपने जल से तृप्त करती है एवं बैतूल शहर की जीवन दायिनी नदी है। इसका संरक्षण एवं प्रदुषण से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होने कहा कि मां मांचना की चालिसा लिखने वाले साहित्यकार को मां माचना सेवा सम्मान एवं चालिसा का प्रकाशन हिन्दु उत्सव समिति के माध्यम से किया जावेगा। समिति के बीआर खंडागरे ने कहा कि यह आयोजन का चौथा वर्ष है।
इस आयोजन के माध्यम से पर्यावरण चेतना का संदेश आमजन को देना हमारा मकसद है। पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर खुशीयाली देने की प्रार्थना की। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में दिपक राठौर एवं इंदिरा वार्ड वासियों का योगदान रहा है।