बैतूल। ताप्ती पर्यावरण समिति के तत्वाधान में तीर्थ स्थान पद यात्रा विधायक अलकेश आर्य द्वारा की गई। पदयात्रा के उपरांत श्री आर्य द्वारा मां ताप्ती को 151 फीट की चुनरी भंट कर, मां जगदम्बे की ज्योत प्रज्वलित कर देवी जागरण का शुभारंभ किया गया। कालका देवी जागरण गु्रप के वरिष्ठ गायक सुरेश रायपुरे द्वारा शेरो वाली मां जगदम्बे मां भवानी, चढ़ता सूरज धीरे-धीरे, बम-बम लहरी गीतों पर श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
सत्यम द्वारा रात श्याम सपने में आये, नितिन जैन द्वारा एक बार मां आजाओ, कमलेश मालवीय द्वारा पंडा के लग गई चुढैलन, काली-काली अमावस की रात में पर श्रोता झूमने को मजबूर हो गये। समिति द्वारा ताप्ती घाट पर विशाल भंडारे का भी लोगो ने भरपूर आनंद लिया। अंत में कार्यक्रम में पधारे लोगों का आभार प्रदर्शन कालका ग्रुप के संचालक जगदीश मालवीय एवं विधायक अलकेश आर्य द्वारा किया गया।