स्वास्थ्य मेले में पहले दिन ढ़ाई हजार मरीजों का हुआ उपचार
शबद कीर्तन के साथ नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला 2012 कि हुई शुरूआत
16 मरीजों की सर्जरी व 2,552 मरीजों को मिला ओपीडी उपचार
बैतूल। कार्तिक पूर्णिमा एवं गुरूनानक जयंती के अवसर पर देश के पॉचवे धाम श्री रूकमणी बालाजी मंदिर बालाजीपुरम् में बुधवार से शुरू हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला 2012 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस स्वास्थ्य मेले में देश के कोने-कोने से उपचार कराने भगवान बालाजी की शरण में पहुंचे हजारों मरीजों का स्वागत, वंदन, अभिनंदन के साथ उन के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थनाएँ की गई। इसी के साथ कार्तिक पूर्णिमा व गुरूनानक जयंती का पर्व प्रकाशोत्सव मनाया गया।
मेले के शुभारंभ अवसर पर मंदिर संस्थापक सेम वर्मा, देश-विदेश से मरीजों का उपचार करने पहुंची चिकित्सको की टीम में करूणा प्रेम संस्था के अध्यक्ष डॉ. पोहाड़ डॉ. सुरेन चड्डा, डॉ. ए.के. डे, टीके जैन, रूबी सिंह, डॉ. छिप्रा गुहा, डॉ. शशि प्रती·, बैतूल विधाय· अलकेश आर्य, जिला प्रशासन की ओर से डिप्टी कलेक्टर श्री गोहिल, एसडीएम आदित्य रिछारिया, पूर्व विधाय· विनोद डागा, वरिष्ठ कांग्रसी प्रशांत गर्ग, संजय शुक्ला, राजेन्द्रपुरी, बालाजी सेवा समिति के सुनील द्विवेदी, बलवंत धोटे, अनिल मिश्रा, शेखर हारोड़े, हरिश गढ़े·र, स्थानीय स्वास्थ्य विभाग का अमला, समाजसेवी सहयोगी संस्था संतुलन, लायंस क्लब, औषधि विकरेता संघ, अंकुरित आहार, प्रतिध्वनि, प्रदीपन व स्वयंसेवी संगठन के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में मरीज तथा बालाजी मंदिर सेवा प्रबंधन के कर्मचारी मौजूद थे। इधर इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला 2012 के पहले दिन 2,552 मरीजों का सामान्य उपचार व देर रात तक गंभीर बीमारियों से ग्रस्त करीब 16 मरीजो का सफल ऑपरेशन किया गया।
देश के कई हिस्सो से मेले में पहुंचे मरीज:- नर सेवा-नारायण सेवा के नाम से देश के कोने-कोने में अपनी अमिट छाप छोड़ चुका बालाजीपुरम् मंदिर संस्थापक सेम वर्मा और उनकि कुशल टीम का यह सेवाभाव कार्तिक पूर्णिमा और गुरूनानक जयंती पर्व के मौके पर भगवान बालाजी के प्रांगण में शुरू हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में देश व प्रदेश के कोने-कोने से पीडि़त मरीजों को खींच कर ला रहा है। नतीजनन स्वास्थ्य मेले के पहले दिन विभिन्न बीमारियों से ग्रस्त करीब 5 हजार महिला, पुरूष व बच्चें न केवल स्वास्थ्य मेले में पहुंचे, बल्की अपना समूचा उपचार भी कराया। इस दौरान दिल्ली की करूणा प्रेम संस्था व देश-विदेश के ख्यातिलब्ध चिकित्सको की कुशल टीम ने इन मरीजों का उचित मार्गदर्शन करते हुए उनका उपचार किया।
एमेटोलॉजी एनॉलाईजर से होगी डेंगू कि जांच:- जिले में मौसमी व डेंगू जैसी खतरना· बीमारी को ध्यान में रखते हुए बालाजीपुरम् में आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य मेला 2012 में विशेष जांच उपकरण मंगवाये गए है जिनके माध्यम से गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया जायेगा।
इतना ही नहीं जिले में डेंगू जैसी खतरनाक व गंभीर बीमारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर संस्थापक सेम वर्मा के अनुरोध पर करूणा प्रेम संस्था के चिकित्सकीय दल ने डेंगू बीमारी कि शीघ्र जांच कर रोकथाम हेतु एमेटोलॉजी एनॉलाईजर मशीन मंगवायी है जिसकी मदद से एक मिनट में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी के समूचे लक्षणों का पता लगाया जा सकता है मरीजों को समय पर समूचा उपचार मुहैया कराया जा सके।
2,552 मरीजों को मिला ओपीडी उपचार:- इधर बुधवार से शुरू हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले के पहले ही दिन 2,552 मरीजों का ओपीडी उपचार हुआ। शेष मरीजों का उपचार देर रात तक चल रहा था। करूणा प्रेम संस्था के अध्यक्ष डॉ. पोहाड़ ने बताया कि शेष मरीजों का उपचार गुरूवार किया जायेगा। उनके मुताबिक देर रात तक विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 16 मरीजों कि सफल सर्जरी कि गई।
विधायक ने कि मरीजों से मुलाकात:- बालाजी स्वास्थ्य मेले में पहुंचे बैतूल विधायक अलकेश आर्य ने शुभारंभ समारोह के पश्चात करीब एक घंटे तक देश व प्रदेश के दुरस्त अंचलों स्वास्थ्य मेले में उपचार कराने पहुंचे मरीजों से मुलाकात कि तथा मरीज व चिकित्सको के दल के हालचाल जाने। इस दौरान श्री आर्य ने गुरूनानक जयंती कि सभी को शुभकामनाएँ दी। इतना ही नहीं विधायक श्री आर्य ने इस दौरान बालाजी सेवा समिति के इस पूणित कार्य कि खुले दिल से सराहना करते हुए स्वास्थ्य मेले में हर संभव सहयोग कि बात कही।
गरीब व असहाय को मिलेगा लाभ: एसडीएम:- इधर बालाजीपुरम् में आयोजित विशाल एवं नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे बैतूल एसडीएम आदित्य रिछारिया ने इस पूणित कार्य को न केवल सराहा बल्की स्वास्थ्य मेले को गरीब व असहाय लोगों का मददगार बताया। इतना ही नहीं श्री रिछारिया ने कहा कि जिले में आम व गरीबों लोगों की मदद के लिए इससे अच्छा और कोई कार्य नही हो सकता।