बैतूल के नवाचार को उडि़सा, छग, हरियाणा ने लिया हाथों-हाथ
बैतूल । राष्ट्रीय कार्यशाला प्रारंभिक स्तर पर बच्चों की स्कूल में भागीदारी सुनिश्चित करने एवं नवाचार विषय पर राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें लगभग सभी राज्यों हिमाचल, हरियाणा, मप्र, बिहार, छग, उडि़सा, कर्नाटक आदि राज्यों ने अपने-अपने प्रदेश से शिक्षा पर नवाचार एवं बच्चों की शाला में भागीदारी निश्चित करने एक्शन प्लान बताए। जिसमें मप्र का प्रतिनिधित्व एसआर माली, डीके मानकर, शैलेन्द्र बिहारिया, मनोरमा आर्सिया, कमला दवंडे, तरूण कांति घोष, परमेश्वर देशमुख, निहार रंजन कराती ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। एसआर माली व डीके मानकर ने प्रदेश की योजनाओं एवं नवीन शिक्षण पर कार्ययोजना प्रस्तुत की। सिमोरी शाला की एक दोहे में समाये 29 प्रांत, उपस्थिति बढाने का अनोखा तरीका, बेटी बधाई योजना को उडि़सा, छग, हरियाणा ने प्रदेश में प्रयोग करने कार्य योजना बनाई। वहीं आमला खाटीमाल, घोड़ाडोंगरी के पूंजी, खदारा स्कूल के गतिविधि आधारित शिक्षण एवं मेहनत को खूब सराहा गया। राष्ट्रीय कार्यशाला में कार्यक्रम संचालिका डॉ मधुमिता बन्दोउपाध्याय दिल्ली, डॉ के बिसवाल दिल्ली, डॉ सविता कौशल दिल्ली, डॉ सुनिता चुग दिल्ली, डॉ सुमन नेगी, डॉ नलिनी जुनेजा, डॉ सुधांशु भूषण, डॉ नीरू स्नेही ने सभी प्रदेशो की शिक्षा योजनाओं एवं नवाचार पर मंथन किया।