बैतूल । सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल, बैतूल के तत्वावधान में राज्यस्तरीय क्वीज प्रतियोगिता क्यूरॉसिटी हेरीटेज 2014 विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुशीला डागा, कौशिक डागा, अपर्णा डागा, जगदीश चन्द्रा के आतिथ्य में संपन्न हुई। क्वीज प्रतियोगिता में प्रदेश के 20 जिले के स्कूलों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ के पूर्व कॉमन इन्ट्रेस टेस्ट के माध्यम से 6 टीमों का चयन किया गया। इस बार क्यूरोसिटी हेरीटेज 2014 में 5 राऊंड में प्रतिभागीयों से भारतीय व विश्व के इतिहास, सिनेमा, विज्ञान व तकनीक, गणित व तार्किक, पौराणिक, शास्त्र जैसे विभिन्न विषयों पर रोचक प्रश्न पूछे गये। जिसमें सभी प्रतिभागी कक्षा 6 से 10वीं तक के थे। इस क्वीज प्रतियोगिता में जवाहर लाल नेहरू पब्लिक स्कूल भोपाल ने प्रथम स्थान, द्वितीय रामशांति विद्या मंदिर छिंदवाड़ा एवं सतपुड़ा वेली पब्लिक स्कूल के बीच टाई हुआ जबकि तृतीय स्थान के लिए भी ग्वालियर के किड्स कार्नर गु्रप के दो स्कूलों के बीच टाई हुआ। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली भोपाल की टीम को डागा फाऊन्डेशन की ओर से प्रथम पुरस्कार राशि 7,500 रूपये, द्वितीय को 5000 रूपये तृतीय को 2500 रूपये प्रदान किए गए। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों एवं उनके एस्कार्टिंग टीचर्स को भी स्थानीय स्पांसर्स के माध्यम से सांत्वना पुरस्कार एवं मोमेन्टम प्रदान किए गए। अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य शंकर जगदल के द्वारा किया गया ।