बैतूल । सिद्द विनायक ज्योषिय संस्थान बैतूल के तत्वावधान में ताप्ती नदी की सफाई की गई एवं बोरी बंधान कार्य किया गया। संस्थान के संजीव शर्मा ने बताया कि आगे भी ताप्ती सफाई को लेकर इसी तरह के कायक्रम किए जाते रहेंगे। साथ ही लोगों को नदी में साबुन व शैम्पू उपयोग ना करने की समझाईश दी गई। इस अवसर पर लक्की मिश्रा, सुधीर पाल, गोकुल कासदे, सतपाल मगरदे, संदीप ठाकरे आदि उपस्थित थे।