राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रो ने ताप्ती घाट पर सफाई अभियान चलाया।
रासेयो छात्रो ने ताप्ति घाट पर लगाया एक दिवसीय शिविर
रासेयो छात्रो ने घर -घर जाकर किया ग्राम संम्पर्क अभियान।
रासेयो छात्रो ने किया स्वच्छता का प्रेरक संदेश
बैतूल । नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ीसावलीगढ़ रासेयो इकाई के 100 स्वयंसेवक छात्रो ने ताप्ती द्याट पर एक ”स्वच्छता के लिए युवा ” थीम पर एक दिवसीय विषेष शिविर प्राचार्य बीआर पवॉर के निर्देशन में कार्यक्रम अधिकारी दिनेश गोहिते वरीष्ठ स्वंयसेवक संतोष पवॉर, शशिभुषण चौरसिया, विजय साबले, निमेश नासेरी, डीके पाटील, कमलेश बोकड़े, राधेश्याम गीद, की उपस्थिति मे आयोजित किया। शिविर शुभारंम्भ लोक भारती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष किरण नासेरी,बीआर पवॉर ने विद्यालय प्रांगण से झण्डी दिखाकर स्वच्छता का संकल्प दिलाकर रैली को ट्रेकिंग रूप में विदाई दी। विद्यालय की छात्र-छात्रा सतपुड़ा के घने जंगलो के प्राकृतिक सौन्दर्य का अवलोकन करते हुए बखारी खोदरा होते हुए ताप्ती द्याट पर मेले के बाद ताप्ती नदी मे पडे हुए कचरे की साफ -सफाई कर प्रेरक संदेश दिया। रासेयो छात्र ग्रुप बनाकर ग्राम सिमोरी मे घर-घर जाकर स्वच्छता का संदेश देते हुए मतदाता जागरूकता, स्वास्थय शिक्षा की जानकारी बेनर पोस्टर नारे लगाकर दी। इस अवसर पर ”स्वच्छता के लिये युवा” विषय पर परिचर्चा बीआर पवॉर की अध्यक्षता में आयोजित की छात्र-छात्राओ ने अपने विचार रखते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन की प्राथमिक आवश्यकता है। हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। कि हमारा संम्पूर्ण परिवेश स्वच्छ रहें, आयोजन को सफल बनाने में दलनायक योगेंश लोखंण्डे, उमेंश पाल, प्रताप धुर्वे, शीतल सोनारे, रवि पवॉर का प्रषंसनीय योगदान रहा।