बैतूल। कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर जय मां ताप्ती पर्यावरण समिति बैतूल द्वारा अलकेश आर्य के द्वारा क्षेत्र की सुख समद्धि सामाजिक समरसता व बेटी बचाओ अभियान के संकल्प लेकर विशाल तीरथ यात्रा दुर्गा मंदिर काली चट्टान से आरंभ हुई थी। इस अवसर पर पदयात्रा का कालीचट्टान, मनीष ब्रेड फेक्ट्र, शर्मा दाल मिल, पंजाबी मंगल भवन, पापुलर सोसायटी, दिलबहार चौक, बस स्टैंड, विजय भवन, अन्डर ब्रिज, ओवर ब्रिज, डान बास्को, नाका, करबला, धनोरा, भडूस, पेट्रोल पंप, महदगांव, डहरगांव, खेड़ी, खेड़ी सांवलीगढ़, मोही आदि पर फूलमालाओं, मिष्ठान से भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जय मॉ ताप्ती के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन सभी संस्थाओं, समितियों, सरपंच, एवं मुस्लिम भाईयों का आभार माना है जिन्होने यात्रा का स्वागत किया है।