बैतूल । गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी बैतूल की ओर से विश्व विख्यात फिल्म चार साहेबजादे का मुफ्त प्रदर्शन 23 नवम्बर, रविवार को कांतिशिवा छबिगृह में किया जाएगा। कमेटी के प्रवक्ता सुखदर्शन सिंघ ने बताया कि इस दिन दो शो रखे गए हैं जिसमें 12 बजे वाले शो में पंजाबी वर्सन एवं 3 बजे वाले शो में हिन्दी वर्सन में दिखाया जाएगा। कमेटी ने इस फ्री शो के लिए सिनेव्यवसायी विवेक मालवीय एवं फिल्म को टैक्स फ्री करने के लिए शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है। फिल्म गुरूगोविंद सिंघ जी के चार बच्चों के शहादत पर आधारित है। दर्शकों के लिए स्वल्पाहार का भी प्रबंध किया गया है। कमेटी के पदाधिकारियों ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से फिल्म को देखने का आग्रह किया है।