फे्रशर्स का किया अभिवादन
मिस्टर फे्रशर्स अक्षय सोनारे, मिस फे्रशर्स सिमरन जीत कौर बने
बैतूल । बालाजी इंजीनियरिंग कॉलेज में एसप्रिंजा 2के14 कार्यक्रम के तहत द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा फे्रशर्स का अभिवादन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विमला सिंह परिहार, अमृता परिहार, संजय पांडे अमरावती, प्राचार्य डॉ संजीव श्रीवास्तव एवं अभिलाषा बाजपेयी द्वारा मां सरस्वती के पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने नवांगतुक को फे्रशर्स पार्टी दी। जिसमें नृत्यु, रैम्प वॉक, इंट्रोडेक्शन एवं सवाल जवाब के ये तीन चक्र पार करने के पश्चात निर्णायकों द्वारा मिस्टर फे्रशर्स अक्षय सोनारे एवं मिस फे्रशर्स के रूप में सिमरन जीत कौर का चयन किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी।