अखिल भारतीय क्षत्रिय म_ा कलार संगठन के तत्वाधान में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कल 2 दिसम्बर दिन रविवार को नागपुर के गोपाल नगर में आयेाजित किया जावेगा। यह सम्मेलन प्रात: 11 बजे से प्रारंभ होगा। संगठन के गोपाल साहू ने बताया कि इसी प्रकार साहू समाज का दूसरा आल इंडिया परिचय सम्मेलन 16 दिसम्बर दिन रविवार को रविन्द्र भवन भोपाल में आयेाजित किया जाएगा।
श्रीमति पदमा साहू ने बताया कि 25 दिसम्बर दिन मंगलवार को बैतूल के रामलीला मैदान बैतूल गंज में साहू समाज का राष्ट्रीय युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग पांच हजार लोग उपस्थित होंगे। बैतूल के आयोजन की राष्ट्रीय स्तर पर समाज के पदाधिकारी सराहना कर चुके है।