बैतूल। 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलने वाले मप्र स्थापना कार्यक्रम पर पूरे जिले में स्कूली स्तर से जिला स्तर तक विभिन्न चरणों में चित्रकला, निबंध एवं रांगोली प्रतियोगिताएं हरा-भरा स्वच्छ एवं स्वस्थ्य मप्र विषय पर आयोजित की गई थी। जिसके तहत मप्र सामान्य प्रशासन के तत्वावधान में एवं क्रिएटिव बचपन संस्था के सहयोग से, कलेक्टर ज्ञानेश्वर बी पाटिल के मार्ग दर्शन में,जिला परियोजना समन्वयक जीएल साहू के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम संयोजक नुरूल लतीफ कुरैशी के द्वारा आयोजित स्कूल, संकुल, विकासखंड एवं अंतिम चरण पूरे जिले में स्कूली स्तर से जिला स्तर पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। जिला कार्यक्रम संयोजक नुरूल लतीफ कुरैशी ने बताया कि जिले में पहली बार दूर दराज ग्रामीण एवं आदिवासी अंचलों में संचालित शालाओं के प्रतिभावान बच्चों को अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रतियोगिता को शाला, संकुल, विकासखंड एवं अंत में जिला स्तर तक चार चरणों में आयोजित किया गया। जिनमें क्रमश: प्रथम तीन विजेताओं को जिला स्तर तक आकर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ। अधिकृत निर्णायक समिति द्वारा जिला स्तरीय प्रतियोगिता के निर्णय उपरांत सूची जारी की गई। विजेता बच्चों को समापन समारोह में प्रमाणपत्र तथा पुरस्कार एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए जाएगें। उन्होने बताया कि पूर्व निर्धारित तिथि 28 नवम्बर 2014 को मतदान होने के कारण नई तिथी एवं समय शीघ्र घोषित किए जाएगें।
इन्हें मिलेंगे पुरस्कार
चित्रकला में प्राथमिक स्तर पर प्रथम दीक्षा गोपाल महस्की, द्वितीय प्रणय सुनील सोनी, तृतीय ऋतु शिवपाल नागले, माध्यमिक स्तर पर प्रथम मोहम्मद हारिस अजीम खान, द्वितीय तेजस्वनी रामनारायण साहू, श्वेता रमेश पवांर, उच्चतर स्तर पर प्रथम आयुषी अतुल डोंगरे, द्वितीय पल्लवी कैलाश झा, तृतीय द्विवांशी आरडी साहू, रांगोली में माध्यमिक स्तर पर प्रथम सपना लक्ष्मण, द्वितीय कृति विष्णु, तृतीय मनसूरी सुखलाल, उच्चतर स्तर पर प्रथम हिमानी तुलसीराम, द्वितीय खुशबु वासूदेव, तृतीय श्रुति देवराव, निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम प्रियंका चैतराम पवांर, द्वितीय चेतन बबन अमरूते, तृतीय मनीष सुखदेव सूर्यवंशी, उच्चतर स्तर पर प्रथम सृष्टि दीपक सारस्वत, द्वितीय रेणु मंगल सिंह नायक, तृतीय एश्वर्या किशोर सिंह राठौड़ रहे।