आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से वर्ष 2012 में आयोजित 10 वीं एवं 12 वीं की परीक्षा में प्रावीण्य सूची (प्रथम श्रेणी) प्राप्त करने वाले 12 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को डॉ. भीमराव अम्बेडकर मेधावी पुरस्कार योजना अंतर्गत 12 हजार रुपये के पुरस्कार स्वरूप स्वीकृत किये गये हैं। स्वीकृत राशि के तहत प्रत्येक विद्यार्थी को एक-एक हजार रुपये की राशि मिलेगी।
विभाग के सहायक आयुक्त श्री एसके जैन से प्राप्त जानकारी के अनुसार हायस्कूल परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को यह पुरस्कार मिला है, उनमें शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मुलताई के मुरली हरिराम पाटिल, शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला प्रभातपट्टन के सुरेन्द्र मुकुन्दराव अम्बुलकर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल के योगेन्द्र शिवकिशोर शेषकर एवं प्रणवकुमार श्रीराम बिझाड़े, एमजीएम उच्चतर माध्यमिक शाला बगडोना के राहुल वासुदेव चौकीकर, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल की कुमारी मोनिका वासुदेव घोरे एवं कुमारी कीर्ति गजानंद लोखंडे, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल बाजार की कुमारी निकिता नरेन्द्र बर्डे शामिल हैं।
इसी तरह हायर सेकेण्डरी परीक्षा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक शाला बैतूल के शुभम सहारे, राहुल बिंझाड़े एवं कुमारी दीपा खण्डाहे, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला शोभापुर कालोनी की कुमारी सोनल को यह पुरस्कार मंजूर किये गये हैं।
समा. क्रमांक/03/986/12/2012