एकीकृत बाल विकास परियोजना भैंसदेही के परियोजना अधिकारी द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र चिखली की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती सरिता लोखण्डे काफी समय से आंगनवाड़ी से अनुपस्थित रहने के कारण उक्त कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के आदेश दिये गये हैं।
इसी तरह आंगनवाड़ी केन्द्र बुरहानपुर में पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती रत्नीबाई कवड़े भी लंबे समय से अनुपस्थित रहने के कारण पद से पृथक की गई है।
समा. क्रमांक/02/985/12/2012