बैतूल। भारतीय बौद्ध महासभा जिला शाखा बैतूल की बौद्ध विहार परिसर में दिनांक 01 दिसम्बर दिन शनिवार को बैठक हुई। बैठक में समाज के वरिष्ठ नागरिकगण एवं महासभा के पदाधिकारीगण उपस्थित हुये एवं सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये एवं सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान सामाजिक परिदृश्य में विवाह योग्य युवक/युवतीयो केे पालको के समय व आर्थिक कठिनाई को देखते हुये बौद्ध युवक-युवती परिचय सम्मेलन दिनांक 25 दिसम्बर 2012 दिन मंगलवार को बौद्ध विहार परिसर बैतूल में आयोजित किया जायेगा।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सोसायटी के पदाधिकारी जिले के समस्त ग्रामो तक जाकर प्रचार -प्रसार करे एवं ग्रामवासियो को परिचय सम्मेलन के सम्बंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जावे ।