बैतूल। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं चार्टड केमिस्ट डॉ सुभाष लव्हाले के मार्गदर्शन में शोध छात्र एकनाथ निरापुरे द्वारा बनारस हिन्दु विश्वविद्यालय में अपना शोध पत्र ‘इलेक्ट्रोड कायनेटिक्स तथा पोलारोग्राफीक रिडक्सन आफ झिरकोनियम’ प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के साइन्स फोरम तथा केमिकल रिसर्च लेबोरोटीज में लगभग चार माह से निरापुरे तथा डॉ गोपाल साहू द्वारा प्राचार्य के मार्ग दर्शन में किया जा रहा था। इस शोध पत्र को बनारस विश्व विद्यालय के आये वैज्ञानिकों एवं केमिस्टों द्वारा सराह गया।
पोलाग्राफी द्वारा जिरकोज्यिम का रिडक्शन की सहायता से की गई। एम्पीरोमीटी काम्पलेक्शेषण बायएम्पीरोमीट्री भी की गई। एवं प्रयोगशाला में गुणात्मक एवं मात्रात्मक अध्ययन किया गया। श्री निरापुरे द्वारा विगत सत्र भी एक शोधपत्र उसमानिया विश्वविद्यालय हैदराबाद में भी इंडियन कांसिल आफ सायन्स में पढा गया था। श्री निरापुरे की इस उपलब्धिी पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों डॉ आभा वर्मा, पी के मिश्रा, ओपी खत्री, सल्लाम, सलिल दुबे, श्री कदवाने, श्री मेहता, हेमन्त वर्मा, श्री रमाकांत जोशी, आदि ने बधाई प्रेषित की है।