अनुविभागीय अधिकारी मुलताई श्री गणेश शंकर मिश्रा की पहल पर जिला परिवहन कार्यालय द्वारा आमला एवं मुलताई में शिविर आयोजित कर युवा वाहन चालकों के लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस बनायें जाएंगे।
यह शिविर 8 दिसंबर को आमला के पुलिस ग्राउण्ड एवं 9 दिसंबर को मुलताई के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउण्ड में आयोजित होंगे। शिविर में ड्रायविंग लायसेंस बनवाने के इच्छुक युवक-युवतियों से आवश्यक दस्तावेज जमा करवा कर कार्यालयीन प्रक्रिया उपरांत उनको समय सीमा में लर्निंग ड्रायविंग लायसेंस तैयार कर दिये जाएंगे।
समा. क्रमांक/01/984/12/2012

Betulcity.com