21 दिसम्बर को दिलबहार चौक पर आयोजन
सवा लाख के ईनाम मिलेंगे सतपुड़ा ट्राफी के विजेताओं को
बैतूल। जिले में पहली बार राज्य स्तरीय बाडी बिल्डिंग प्रतियोगिता-सतपुड़ा ट्राफी-के नाम से आगामी रविवार को होगी। करीब सवा लाख की बड़ी राशि की इस प्रतियोगिता में प्रदेश के नामी-गिरामी खिलाड़ी भाग लेंगे। प्रतियोगिता के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां जारी हैं। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बैतूल विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल और पूर्व विधायक श्री विनोद डागा रहेंगे। इसके अलावा विशेष अतिथि के रूप में बैतूल कलेक्टर श्री ज्ञानेश्वर बी पाटिल और पुलिस अधीक्षक श्री राकेश जैन रहेंगे।
इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के संबंध में बैतूल डिस्ट्रिक बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजीत शिवहरे और सचिव उमाकांत मालवीय ने बताया कि स्टेट बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन मप्र के तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश के अधिकांश जिलों से बाडी बिल्डिर्स बैतूल आ रहे हैं। इसमें कई खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय और अंर्तराज्यीय स्पर्धाओं में अच्छा प्रदर्शन कर विजेता रह चुके हैं। इस प्रतियोगिता का आयोजन बैतूल शहर के गंज में दिलबहार चौक के सामने रविवार 21 दिसम्बर 2014 को शाम 6 बजे से होगा। इस प्रतियोगिता में सभी गणमान्य नागरिकों के अलावा सभी जनप्रतिनिधियों,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और खेलप्रेमियों को आमंत्रित किया गया है। प्रतियोगिता में विभिन्न किलोग्राम वर्ग के अंतर्गत स्पर्धा होगी।
बैतूल डिस्ट्रिक बाडी बिल्डिंग एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि राज्य स्तरीय यह प्रतियोगिता बैतूल में पहली बार सतपुड़ा ट्राफी के रूप में हो रही है। इस प्रतियोगिता से जिले के इस खेल से जुड़े खिलाडिय़ों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। डिस्ट्रिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पुनीत खंडेलवाल, विवेक मालवीय और राजू अग्रवाल ने सभी खेलप्रेमियों से रविवार की शाम को दिलबहार चौक में आने की अपील की है।